झारखंड यू-23 टीम के साथ धोनी के अभ्यास करने में बारिश डाल सकती है बाधा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| महेंद्र सिंह धोनी झारखंड अंडर-23 टीम के साथ अभ्यास करने वाले थे लेकिन टीम के कोच सतीश सिंह ने कहा है कि बारिश 25 से 28 अक्टूबर के बीच होने वाले शिविर में बाधा डाल सकती है।

सतीश ने आईएएनएस से कहा कि धोनी टीम के साथ अभ्यास करने वाले थे लेकिन बारिश के कारण शिविर को रद्द होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।


उन्होंने कहा, “जब भी हम शिविर लगाते हैं तो वह वह आते हैं और चूंकि वह रांची में है तो इस बार भी वह आने वाले थे। लेकिन भारी बारिश बाधा बन सकती है, हमारा कल से लेकर 28 तक शिविर है। इसके बाद हमें हम अपना वनडे मैच खेलने भी जाना है।”

धोनी इस समय वैसे भी चार्चओं में हैं। उनके संन्यास को लेकर कई तरह की अटकलबाजियां हो रही हैं। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद से धोनी टीम में नहीं हैं और आराम की बात कहकर लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)