जी-20 : शी से हुआवेई मुद्दे पर चर्चा करेंगे ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

ओसाका, 29 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शनिवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से वार्ता के दौरान वे हुआवेई टैक्नोलॉजीज कंपनी के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाइयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक व्यापारिक समझौता भी हो सकता है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि वे ओसाका में जी-20 सम्मेलन से इतर शी से एक बार पहले ही मिल चुके हैं।

ट्रंप ने कहा, “कल रात वास्तव में बहुत मुद्दों पर वार्ता पूरी हो गई।”


चीनी अधिकारियों ने कहा है कि चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी पर लगा प्रौद्योगिकी प्रतिबंध हटाना व्यापारिक समझौते के दौरान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

लेकिन अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा से संबद्ध प्रतीत होने वाले मुद्दों को व्यापार से जुड़े मुद्दों के साथ मिलाने के विरोध में है। अमेरिका मानता है कि चीन द्वारा हुआवेई के उपकरणों का जासूसी करने में उपयोग किया जा सकता है।

प्रशासन की सोच से वाकिफ लोगों के अनुसार, एक संभावना यह है कि अमेरिका समझौते के तहत हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझाऊ के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया रोक सकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)