जी20 सम्मेलन के बाद दक्षिण कोरिया जाएंगे ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 24 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के ओसका में जी20 सम्मलेन में भाग लेने के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा में दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति भवन से सोमवार को इस बात की घोषणा की। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रंप शनिवार को सियोल पहुंचेंगे और अगले दिन अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन के साथ वार्ता करेंगे।

प्रेसिडेंशियल पैलेस के प्रवक्ता को-मिन-जंग ने मीडिया से कहा, “उन्होंने दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन को और मजबूत करते हुए कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण संप्रदायीकरण के माध्यम से स्थायी शांति की स्थापना के लिए दोनों देशों के बीच घनिष्ठ समन्वय के तरीकों पर गहन चर्चा की योजना बनाई है।”


व्हाइट हाउस में अप्रैल के शिखर सम्मेलन के दौरान मून ने ट्रंप को दक्षिण कोरिया आने के लिए आमंत्रित किया था, जिसे राष्ट्रपति की आगामी यात्रा से जोड़ा गया है।

जी20 सम्मलेन जापान के ओसाका में शुक्रवार और शनिवार को होने जा रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)