जिनेवा में गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकार संरक्षण बैठक आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 45वें सम्मेलन के दौरान ‘गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकार संरक्षण’ ऑनलाइन बैठक हाल ही में आयोजित हुई, जिसमें भाग लेने वाले चीनी और विदेशी विशेषज्ञों ने गरीबी उन्मूलन क्षेत्र में चीन के सफल अनुभवों को साझा किया और माना कि चीन का गरीबी उन्मूलन कार्य वैश्विक मानवाधिकार संरक्षण के लिए बहुत सार्थक है।

बैठक में जिनेवा में स्थिति बांग्लादेश, मलेशिया, ईरान, सीरिया, वेनेजुएला आदि देशों के प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों, मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1949 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद से लेकर अब तक वैश्विक गरीबी के कम करने में चीन का योगदान 70 प्रतिशत से अधिक है। चीन ने मानव इतिहास में सबसे बड़े पैमाने, सबसे बड़ी आबादी के लिए सबसे लंबे समय तक जारी रहने वाला गरीबी उन्मूलन का करिश्मा किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)