‘जीरो’ हमारे बेहद लिए खास है : आनंद एल. राय

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को भले ही लोगों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन निर्देशक आनंद एल. राय के अनुसार इस फिल्म के लिए उनके दिल में एक खास जगह है।

बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 की समापन फिल्म के तौर पर ‘जीरो’ का चयन होने पर निर्देशक काफी उत्साहित हैं।


उन्होंने कहा, “यह फिल्म हमारे लिए बहुत खास है और यह खबर उत्साहित करने वाली है, उम्मीद है वहां के दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी।”

2018 में आई फिल्म में शाहरुख ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था। फिल्म बौने व्यक्ति, सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक वैज्ञानिक (अनुष्का शर्मा) और एक प्रसिद्ध अभिनेत्री (कटरीना कैफ) के प्रेम त्रिकोण पर आधारित है।

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिल्म के कलाकारों को उनके अभिनय के लिए सराहा गया था।


यह फेस्टिवल 13 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 20 अप्रैल तक चलेगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)