JKBOSE Results 2019: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं द्वि-वार्षिक का परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से कश्मीर डिवीजन के लिए 10वीं द्वि-वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं की द्वि-वार्षिक एग्जाम के इस परिणाम को जेकेबीओएसई की आफिशियल वेबसाइट jkbose.jk.gov.in और jkbose.ac.in पर घोषित किया गया हैं। ऐसे में जेकेबीओएसई 10वीं की द्वि-वार्षिक परीक्षा में इस साल भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को इन वेबसाइट के माध्यम से जांच सकते हैं।  परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.ac.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम  को बोर्ड की वेबसाइट jkbose.ac.in –  पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि JKBOSE 10 वीं  परिणाम 2019 कल देर शाम जारी किया गया था और अब ऑनलाइन उपलब्ध है।


ऐसे करें चेक

सर्वप्रथम सभी विद्यार्थी जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ एजुकेशन (JKBOSE) 10वीं के रिजल्ट की जांच करने के लिए जेकेबीओएसई बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.jkbose.jk.gov.in और www.jkbose.ac.in को ओपन करें।

फिर आपकी स्क्रीन के सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें JKBOSE 10th BI-Annual Result 2019 लिंक मौजूद होगा, उस लिंक पर क्लिक करें।

अगला पेज खुलने के बाद जेकेबीओएसई 10वीं की द्वि-वार्षिक परीक्षा को इस साल देने वाले उम्मीदवार अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन आईडी जैसी जानकारी भरें।


इसके बाद छात्र स्क्रीन पर दिए गए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

आखिर में जेकेबीओएसई 10वीं की द्वि-वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर प्रस्तुत हो जाएगा, जिसका छात्र-छात्राएं प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

हाइलाइट

JKBOSE 10th Result 2019 (द्वि-वार्षिक कश्मीर डिवीजन) अब ऑनलाइन उपलब्ध है।

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कश्मीर डिवीजन के लिए JKBOSE 10 वीं द्वि-वार्षिक 2019 परिणाम घोषित किया है।

परीक्षा का नाम: JKBOSE 10 वीं परिणाम 2019 (द्वि-वार्षिक कश्मीर प्रभाग)

परिणाम नाम: JKBOSE 10 वीं परिणाम 2019 (द्वि-वार्षिक कश्मीर प्रभाग)

रिजल्ट स्टेटस: JKBOSE 10th Result 2019 (द्वि-वार्षिक कश्मीर डिवीजन) जारी किया।

आधिकारिक वेबसाइट: jkbose.ac.in

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)