जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग में आतंक-रोधी अभियान के दौरान झड़प

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 19 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंक-रोधी अभियान के दौरान पथराव कर रहे युवकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बीजबेहरा क्षेत्र के अरावनी गांव में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया, पथराव कर रहे युवक अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने के इरादे से उनके साथ झड़प में संलिप्त हो गए।”


उन्होंने कहा, “प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।”

इस बीच, अधिकारियों ने अनंतनाग जिले में मोबाइल सेवा स्थगित कर दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)