जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 2 आतंकवादियों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा में जारी मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए हैं। सेना ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

सेना ने कहा कि मंगलवार शाम शुरू होने के बाद मुठभेड़ रात के वक्त रुक गई थी और बुधवार सुबह फिर से इलाके में गोलीबारी शुरू हुई।


सेना ने जारी बयान में कहा, “मेलाहुरा (शोपियां) में एक और आतंकवादी मारा गया (मारे गए आतंकियों की कुल संख्या दो हो गई है)। ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है।”

ऐसा कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में एक अन्य तीसरा आतंकवादी भी मारा गया है लेकिन उसके शव को सुरक्षाकर्मी अभी अपने कब्जे में नहीं ले पाए हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “मेलाहुरा शोपियां ने जारी ऑपेशन रात भर भी चलता रहा। दो आतंकी मारे गए हैं, जिनके शव को बरामद कर लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।”


पास के क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरा बंदी की। पास पहुंचने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद से मुठभेड़ शुरू हो गई।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)