जम्मू एवं कश्मीर में 2 जैश आतंकवादी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने कहा कि यह जानकारी उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई है जिसमें लिखा है, “दो आतंकवादियों को द्राबगम में संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।”


राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात गांव को घेर लिया।

आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भागने से रोकने के लिए क्षेत्र के चारों ओर फ्लडलाइट्स लगाई गई थीं।

सुरक्षा बलों को पास आता देख छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।


पुलिस ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। खोज अभियान जारी है।”

पुलवामा और शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)