जम्मू एवं कश्मीर राज्यपाल ने दहशत फैलाने वाली अफवाहों को खारिज किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को उन अफवाहों को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि ‘कुछ गंभीर घटित होने वाला है जो राज्य की रोजमर्रा के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

 ‘ राज्यपाल ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम से इतर कहा कि उन अफवाहों को दूर कर रहा हूं जिसमें कहा गया कि लोगों को लंबे समय की अशांति के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कुछ भयानक होने वाला है।


राज्यपाल ने कहा, “कश्मीर हमेशा से अनियंत्रित अफवाहों के लिए उर्वर भूमि रहा है।”

उन्होंने कहा, “अगर कोई लाल चौक में छींकता है, तो मुझे राजभवन में बताया जाता है कि वहां एक बम विस्फोट हुआ है। लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सभी तथाकथित सरकारी आदेश जो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं, अवैध है। यहां हर चीज सही व सामान्य है।”

राज्यपाल का यह भरोसा ऐसे समय में आया है जब नेशनल कांफ्रेंस सांसद, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने लोकसभा में एक ध्यानाकर्षण नोटिस दिया जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री से सदन में एक बयान देकर कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर हालात साफ करने की मांग की गई है।


व्यापक रूप से फैली अफवाहों में केंद्र द्वारा आगामी दिनों में अनुच्छेद 35ए को रद्द करने की योजना का संकेत दिया जा रहा है। यह बीते पखवाड़े से आम कश्मीरियों व राजनीति की चर्चा का मुद्दा बना है।

इस दहशत की वजह से स्थानीय लोग जरूरी सामान एकत्र कर रहे हैं, उन्हें डर है कि अगर वास्तव में अनुच्छेद को रद्द कर दिया गया तो लंबे समय तक अशांति रहेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)