जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सेब किसानों को धमकाने वाले को चेतावनी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर में सेब किसानों को धमकाने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुधर जाने की चेतावनी दी है।

मलिक ने कहा, “हम किसानों की रक्षा करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। जो किसानों को धमका रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”


राज्यपाल श्रीनगर में सेब किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप लक्ष्य योजना (मार्केट इंटरवेशन टार्गेट स्कीम) के लांच के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की नोडल खरीद एजेंसी या एनएएफईडी के जरिये किसानों से लाभकारी मूल्यों पर सेबों की खरीद की जाएगी।

कश्मीर में सेब उत्पादन की महत्ता पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मलिक ने कहा कि कश्मीर दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सेब पैदावार केंद्र है। उन्होंने कहा कि देश के 75 प्रतिशत सेबों की पैदावार जम्मू एवं कश्मीर में होती है और नया तंत्र इस व्यापार को बढ़ावा देगा, जिससे किसानों की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

मलिक ने कहा, “सी-ग्रेड सेब कुल पैदावार का 40 प्रतिशत हैं, मौजूदा समय में प्रति किलो के लिए तीन से सात रुपये मिलते हैं लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद इसका मूल्य प्रतिकिलो दोगुना और तिगुना हो सकता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)