जम्मू-कश्मीर के रियासी से हथियारों का जखीरा बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 18 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रियासी के दूरदराज के इलाकों में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हथियारों का एक जखीरा बरामद किया है। साथ ही इस कार्रवाई में जंगी स्टोर्स भी बरामद किया है।

सेना ने कहा कि रियासी जिले के मक्खिधार के दूरस्थ और घने जंगलों में संदिग्ध गतिविधि के बारे में विश्वसनीय स्रोत से बुधवार शाम एक इनपुट प्राप्त हुआ था।


सेना के प्रवक्ता ने कहा, रियासी जिले के पीर पंजाल रेंज के दक्षिण के दूरदराज के इलाकों से भारी मात्रा में हथियार और जंगी स्टोर्स बरामद किए गए।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस दोनों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की और इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बरामद हथियारों की विशाल खेप में एक एके -47 राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल, मैगजीन के साथ दो पिस्तौल, चार यूबीजीएल ग्रेनेड और एके 47 गोला बारूद और रेडियो सेट का एक पूरा बॉक्स शामिल है।


सेना ने कहा, ये जंगी स्टोर्स रियासी जिले के मक्खिधार में निर्जन जंगली इलाकों फैले हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त और समन्वित प्रयासों से भारी मात्रा में हथियारों का जाखीरा और जंगी स्टोर्स बरामद किया गया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)