जम्मू-कश्मीर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 23 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें 23 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी

पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध रोकथाम विंग ने उन 23 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटरों के माध्यम से मासूम लोगों को ठगने का काम करते थे।


इन घोटालेबाजों ने तकनीकी सहायता के अधिकारियों, बीमा एजेंटों, कानून-प्रवर्तन अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के अधिकारियों आदि के रूप में खुद की पहचान बताकर विदेशों में रहने वाले लोगों को ठगते थे।

साइबर पुलिस स्टेशन कश्मीर-श्रीनगर जोन ने विशेष सूचना के आधार पर फेक कॉल सेंटरों पर छापेमारी की।

पुलिस ने कहा कि श्रीनगर जिला पुलिस के सहयोग से कई टीमों ने रंगरेथ, करफाली मोहल्ला, हब्बाकदल और श्रीनगर के नतीपोरा इलाकों में कई छापे मारे और इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


फेक कॉल सेंटर सिक्योर टेक, रंगरेथ, श्रीनगर, वाईएसएस माइक्रो टेक्नोलॉजीज, रंगरेथ और वेरटेक्स टेक्नोलॉजी, करफाली मोहल्ला, श्रीनगर के नाम और पते के तहत चल रहे थे।

पुलिस ने कहा कि इस तरह के फेक कॉल सेंटर पहले केवल बड़े शहरों तक ही सीमित थे, लेकिन देशभर में चल रहे थे। एक बड़ी चिंता यह थी कि आकर्षक वेतन पैकेज के लालच के कारण युवा छात्र ऐसे अपराध लिप्त हो रहे हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)