जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय थल सेना का चीता हेलीकॉप्टर सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में रियासी के निकट रुद्रकुंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। सेना ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 11.30 बजे घटी।

सेना ने कहा, “दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं।” उसने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।


पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ नॉर्दर्न स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे भारतीय थल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी पुंछ क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।

लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह तथा छह अन्य अधिकारियों को ऊधमपुर से पुंछ ले जा रहे सेना के ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में तकनीकी खामी आ गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)