जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण फिर शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने पर्यटन इकाइयों के पंजीकरण के ऑनलाइन तरीके को फिर से शुरू कर दिया है।

पर्यटन, संस्कृति, युवा सेवाएं और खेल सचिव सरमद हाफिज ने सोमवार को औपचारिक रूप से बटन पर क्लिक कर और पंजीकरण दो इकाई धारकों को सौंपकर ऑनलाइन सेवा की फिर से शुरुआत की।


उन्होंने कहा कि यह पोर्टल बहुत गतिशील और उपयोगकर्ता के अनुकूल है जो पंजीकरण प्रक्रिया को काफी हद तक सुव्यवस्थित करेगा।

इस ऑनलाइन मोड के अनुसार, एक पर्यटन इकाई धारक पोर्टल पर उपलब्ध चेक सूची के अनुसार, दस्तावेजों के एक सेट के साथ एक समर्पित पोर्टल पर लॉग इन करके जम्मू-कश्मीर पर्यटन व्यापार अधिनियम, 1978/2011 के तहत अपनी इकाई के पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग के साथ आवेदन कर सकता है।

पोर्टल के डैश बोर्ड पर आवेदन प्राप्त करने पर, पंजीकरण प्राधिकरण दस्तावेजों की ऑनलाइन छानबीन करेगा, निरीक्षण करेगा और पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करेगा। इससे विभाग और यूनिट होल्डर के बीच ह्यूमन इंटरफेस खत्म हो जाएगा और रजिस्ट्रेशन सबसे पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)