जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के रामबन जिले में सोमवार को एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के दो सहयोगियों को दबोचा। पुलिस ने आंतकियों के लिए गुप्त तौर पर काम करने वाले दोनों लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आतंकी गुर्गे उमर अहमद मलिक और सुहैल अहमद मलिक, दोनों दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सेमथान, बिजबेहरा के रहने वाले हैं।


पुलिस ने बताया कि वह गुप्त रूप से कश्मीर से विजयपुर, सांबा तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोनों की मदद से गिराए गए हथियार और गोला बारूद लेने जाते थे।

यह दोनों आरोपी कश्मीर के आतंकवादियों और उनके पाकिस्तान स्थित जेईएम हैंडलर अकीब उर्फ अल्फा के नेतृत्व में काम कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के सहयोगियों के कब्जे से दो एके राइफल, एक पिस्तौल, 16 हथगोले, नौ एके मैगजीन, 269 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)