जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग पर शुक्रवार को एकतरफ से यातायात बहाल कर दिया गया, जिसके बाद सैकड़ों वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना हुए।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “फंसे वाहनों को राजमार्ग से हटाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद हमने ट्रकों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति दी है।”


लगभग 2,000 ट्रक पहले ही दिन जम्मू से जवाहर सुरंग पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिन में लगभग 6,000 ट्रकों को ले जाने की अनुमति होगी।

वहीं, ट्रकों द्वारा तेल की आपूर्ति के बाद घाटी में पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। सड़क संपर्क टूटने के कारण घाटी में तेल का संकट उत्पन्न हुआ था।

यहां कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर पुलिस को लोगों की लाइनों को नियंत्रित करने के लिए तैनात होना पड़ा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)