जनरल बाजवा ने कराची घटना की जांच के आदेश दिए

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के पति, रिटायर्ड कैप्टन मुहम्मद के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी और बाद में कराची में उनकी गिरफ्तारी के मामले में तथाकथित ‘कराची घटना’ की जांच के आदेश दिए हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, मंगलवार को एक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, “कराची की घटना की सूचना लेते हुए, अर्मी चीफ ने कराची कोर कमांडर को निर्देश दिया है कि वह तथ्यों का जल्द से जल्द पता लगाए और रिपोर्ट दे।”


पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने मीडिया को संबोधित करने के दौरान सीओएएस बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद से इस बात की जांच करने का अनुरोध किया था कि कैसे सिंध पुलिस प्रमुख पर सफदर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दबाव डाला गया था।

सोमवार अल सुबह, मरियम नवाज ने ट्वीट किया था कि सफदर को कराची के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

उसने दावा किया कि जब वह सो रही थीं, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया।


डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान में डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के दूसरे शक्ति प्रदर्शन से पहले रविवार को सफदर द्वारा मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे पर सरकार विरोधी नारे लगाए जाने के एक दिन बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

मकबरे की पवित्रता का उल्लंघन करने के लिए मरियम नवाज, सफदर और 200 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हालांकि, सफदर को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)