जॉर्डन में 13 जनवरी से शुरू होगा कोविड टीकाकरण अभियान

  • Follow Newsd Hindi On  

अम्मान, 11 जनवरी (आईएएनएस)। जॉर्डन बुधवार (13 जनवरी) से पूरे देश में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री नाथिर ओबैदत ने यह घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबैदत ने रविवार को राजधानी अम्मान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जॉर्डन की 20 फीसदी आबादी के लिए पर्याप्त कोविड-19 टीके हैं। लेकिन टीकाकरण का मतलब महामारी का अंत नहीं है, लिहाजा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और समारोहों से बचना आगे भी जारी रखें।


ओबैदत के मुताबिक, फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के पहले बैच के सोमवार को देश में पहुंचने की संभावना है। इस वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद देश ने शनिवार को चीन के नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप (साइनोफार्मा) वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी।

महामारी विज्ञान मामलों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के महासचिव वाल हेजनेह ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए जॉर्डन में 29 केंद्र बनाए गए हैं।

जॉर्डन में अब तक कोरोनावायरस के 3,06,000 से अधिक मामले और 4,009 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)