जॉर्ज क्लूनी की रिश्तेदार को सिंगापुर में हुई जेल

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी की रिश्तेदार (सिस्टर-इन-लॉ) को सिंगापुर में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के लिए जेल की सजा हुई है। सिंगापुर में समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स के हवाले से फॉक्स न्यूज डॉट कॉम ने कहा कि जॉर्ज क्लूनी की पत्नी और मानवाधिकार वकील अमल क्लूनी की बड़ी बहन ताला अलामुद्दीन ले तलेक पर सोमवार को नशे की हालत और बिना बीमा के गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।

फैशन डिजाइनर (ताला अलामुद्दीन ले तलेक) को उनकी इस गलती के चलते तीन हफ्ते की जेल की सजा मिली है।


सिंगापुर में रहने वाली ले तलेक पर 6.400 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है और इसके साथ ही उनके लाइसेंस को भी चार साल के लिए निरस्त कर दिया गया है।

गिरफ्तारी के वक्त 47 वर्षीय ले तलेक के शरीर में शराब की मात्रा लगभग तीन गुना ज्यादा थी।

स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, रात के करीब 2.30 पुलिस रोडब्लॉक (सड़क पर लगाई गई पुलिस चौकी) पर ले तलेक की गिरफ्तारी हुई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)