जर्मन लीग : बायर्न म्यूनिख ने हॉफ्फेनहाइम को मात दी

  • Follow Newsd Hindi On  

सिन्शहेम (जर्मनी), 19 जनवरी (आईएएनएस)| मिडफील्डर लियोन गोरेट्जका के दो शानदार गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 18वें दौर के मैच में हॉफ्फेनहाइम को 3-1 से मात दी। इस अहम जीत के बाद बायर्न ने उसके और तालिका में शीर्ष पर मौजूद बोरुशिया डॉर्टमंड के बीच अंकों के अंतर को कम कर दिया है।

बीबीसी के अनुसार, बायर्न 39 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है जबकि डॉर्टमंड 42 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। हालांकि, उसे केवल 17 मैच खेले हैं।


बायर्न ने मैच की शुरुआत से ही अटैक करने पर भरोसा दिखाया और मेजबान टीम के डिफेंस को लगातार परेशानी में डाले रखा। 34वें मिनट में गोरेट्जका ने बायर्न कापे बढ़त दिला दी।

पहले हाफ के इंजुरी टाइम (46वें मिनट) में 23 वर्षीय मिडफील्डर ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

हॉफ्फेनहाइम ने दूसरे हाफ में अपने खेल को बेहतर किया और बेहतरान ग्राउंड पास के जरिए मेहमान टीम के गोल पर कई अटैक किए। 59वें मिनट में निको शुल्ज ने मेजबान टीम के लिए गोल दागते हुए उसकी मैच के एक अंक अर्जित करने की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडोस्की ने गोल करके बायर्न की जीत सुनिश्चित कर दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)