जर्मन लीग : बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को दी 2-0 से मात

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 18 मई, (आईएएनएस)। रोबर्ट लेंडोवस्की के सीजन के 26वें गोल के दम पर बायर्न म्यूनिख ने जर्मन फुटबाल लीग बुंदेसलीगा के 26वें राउंड के मैच में बर्लिन यूनियन को 2-0 से हरा दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को हुए मैच में मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो उसे कायम नहीं रख पाइ। बायर्न ने पलटवार करते हुए 18वें मिनट में खाता खोल ही लिया था लेकिन थॉमस मुलर का यह गोल वीएआर में ऑफसाइड करार दे दिया गया।


बायर्न को हालांकि पहले हाफ में आखिरकार सफलता मिल ही गई। नेवेन सुबोटिक ने लियोन जोरेट्ज्क को बॉक्स में गिरा दिया और रेफरी ने इस पर बायर्न को पेनाल्टी दी जिसे लेंडोवस्की ने गोल में तब्दील कर दिया।

दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और मेजबान टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए। युनियन की टीम अपने डिफेंस को मजबूत करने में ही लगी रही। यहां भी हालांकि अंतिम पलों में उससे चूक हुई।

80वें मिनट में पावर्ड ने जोशुआ किम्मिच की कॉर्नर किक को नेट में डाल बायर्न के लिए दूसरा गोल कर उसकी जीत सुनिश्चित की।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)