जर्मनी में कोविड के 5,132 नए मामले, कुल संख्या 3.3 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी में 5,132 नए कोविड-19 मामले दर्ज होने के बाद देश में मामलों की कुल संख्या 3,34,585 तक पहुंच गई है। यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को दर्ज हुए 4,122 मामलों की तुलना में बुधवार को संख्या में 1,000 का इजाफा हुआ और 43 मौतें भी दर्ज हुईं।


जर्मनी में अब तक कुल 9,677 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

यहां पर मामलों की संख्या में बढ़ोतरी चिंताजनक है क्योंकि मौजूदा आंकड़े अप्रैल महीने के आंकड़ों के स्तर पर पहुंच गए हैं।

जर्मनी में मार्च के अंत और अप्रैल की शुरूआत में महामारी अपने उच्चतम स्तर पर थी, तब वहां एक दिन में 6,000 नए मामले दर्ज हो रहे थे।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)