जरूरी था लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना : खजुराहो के सांसद

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 1 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के विस्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना जरूरी था। केंद्र सरकार ने यह अच्छा और सही फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा, “देश और प्रदेश में इस महामारी को रोकने के सार्थक प्रयास हुए हैं। यही कारण है कि यह महामारी हमारे देश में गंभीर रूप नहीं ले पाई है।”


उन्होंने आगे कहा कि जिन स्थानों पर हॉटस्पॉट है और संक्रमण फैला है। उन स्थानों पर इसका विस्तार न हो, इसको लॉकडाउन से ही रोका जा सकता है। लॉकडाउन हटाने से इस बात का खतरा रहता कि जो प्रयास अब तक किए गए, जो त्याग किया गया है वह सारा बेकार हो जाता, उस पर पानी फिर जाता। लिहाजा, लॉकडाउन को बढ़ाकर उन प्रयासों को और बल मिलेगा जो अब तक किए गए हैं। केंद्र सरकार का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला समय के अनुरूप है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)