जस्टिन टड्रो ने आशा भोसले को दी जन्मदिन की बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने वरिष्ठ पाश्र्व गायिका आशा भोसले को उनके 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। भोसले ने रविवार को ट्विटर पर टड्रो द्वारा भेजे गए एक मैसेज को साझा किया, जिसमें लिखा था, “आपके 86वें जन्मदिन के अवसर पर आपको शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।”

इसके कैप्शन में आशा भोसले ने लिखा, “मुझे खुशी है कि मेरे 86वें जन्मदिन पर मेरी उपलब्धियों ने भारत को वर्ल्ड म्यूजिक के मानचित्र पर अंकित किया है, जिस वजह से विश्व के नेता मेरी उपस्थिति को मानते हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री टड्रो का शुक्रिया।”


भोसले ने साल 1940 से अपने करियर की शुरुआत की थी। छह दशकों से भी अधिक समय में भोसले ने ‘रात अकेली है’, ‘कजरा मोहब्बत वाला’, ‘दम मारो दम’, ‘जरा सा झूम लूं मैं’ जैसे कई गानों से अपने प्रशंसकों का दिल जीता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)