जुमलों के बाजार में झूठ की टोकरी सजाने का कोई फायदा नहीं : लालू

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को ‘झूठ की टोकरी’ बताया। लालू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट का उसे लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं मिलनेवाला है। चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में सजा काट रहे लालू ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई फायदा नहीं। लोग अब जुमले सुनते ही नहीं, बल्कि समझते भी हैं। समझकर मुस्कुराते ही नहीं, बल्कि ठहाका लगाते हैं।”

राजद अध्यक्ष और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद न्यायिक हिरासत में हैं। अस्वस्थ लालू का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है। अपने ट्विटर अकाउंट से वे अक्सर विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)