June 2020 Festival Calendar: वट पूर्णिमा चंद्र ग्रहण समेत ये हैं जून के व्रत त्‍योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
February 2021 Vrat & Tyohar: मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक जानें फरवरी 2021 में आएंगे कौन से व्रत व त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल 2020 के छठे महीने यानी जून (June) की शुरुआत सोमवार से हो रही है, वहीं हिंदू पंचांग के गणना के हिसाब से अभी ज्येष्ठ माह  (Jyeshtha Month) चल रहा हैजून महीने की शुरुआत गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) से हुई है

इस महीने निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi), वट पूर्णिमा (Vat Purnima) के अलावा कई व्रत और त्योहार मनाए जाने हैंइसके साथ ही इस महीने मासिक शिवरात्रि, संकष्टी गणेश चतुर्थी और एकादशी जैसे मासिक व्रत व त्योहार भी पड़ रहे हैं


इस महीने में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, चंद्र ग्रहण समेत कई प्रमुख व्रतत्योहार आएंगेइसी माह में सूर्य ग्रहण भी है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाएगाहम आपको यहां बता रहें है कि जून 2020 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, ताकि समय रहते आप अपनी तैयारियां पूरी कर सकें।

जुलाई में पड़ रहे हैं ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, यहां देखें पूरी लिस्ट

जून 2020 के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

5 जून – वटसावित्री का व्रत कुछ हिस्सो में ज्येष्ठ अमावस्या को मनाया जाता है तो वहीं कुछ हिस्सों में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इसी दिन चंद्र ग्रहण के साथ कबीर जयंती भी है


13 जूनकालाष्टमी को हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है

17 जून कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है

19 जूनहर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है

20 जूनइस दिन दर्श अमावस्या, अन्वाधान, रोहिणी व्रत मनाया जाएगा

21 जून– इस दिन साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में भी दिखाई देगा

22 जूनआषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि आती हैजिसमें मां दुर्गा की विधिविधान के साथ पूजा की जाती है

23 जूनहर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन उड़िसा राज्य के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली जाती है

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)