जूनियर फुटबाल : झारखंड और हिमाचल प्रदेश में होगी खिताबी भिड़ंत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोल्हापुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप 2019-20 का फाइनल हिमाचल प्रदेश और झारखंड के बीच खेला जाएगा।

झारखंड ने सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल में गुजरात को मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को हरा खिताबी मुकाबले में कदम रखा।


पहले सेमीफाइनल में झारखंड ने गुजरात को 3-0 से हराया। विजेता टीम के लिए तीनों गोल पहले हाफ में सुमति कुमारी ने किए। सुमति ने पहला गोल छठे मिनट में किया। इस गोल से झारखंड के अंदर आत्मविश्वास आ गया था और वह गुजरात पर हावी हो गई थी।

सुमति ने तीन मिनट बाद टीम के स्कोर को दोगुना कर दिया। सुमति ने तीसरा गोल पहले हाफ के अतिरिक्त समय में किया। दूसरे हाफ में सालोमी मिज के पास झारखंड का चौथा गोल करने का मौका था लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं।

दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 1-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।


इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें काफी कोशिशों के बाद भी गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ के अंत के करीब आने तक दोनों टीमें खाता नहीं खेल पाईं थीं। लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय में जा रहा है, लेकिन तभी पूनम ने इंजुरी टाइम में गोल कर हिमाचल को जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)