ज्योतिरादित्य की पत्नी सोमवार से गुना संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिवपुरी, 17 फरवरी (आईएएनएस)| आगामी लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्थान पर चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया सोमवार से संसदीय क्षेत्र का दौरा शुरू कर रही हैं। वह नौ दिन संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी।

  कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी के मुताबिक, “ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सोमवार दोपहर ग्वालियर होते हुए शिवपुरी पहुंचेंगी, जहां वह महिला सम्मेलनों में हिस्सा लेंगी। वह 26 फरवरी तक संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी।”


ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। सिंधिया को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद से प्रियदर्शिनी के कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रस्ताव पारित कर ज्योतिरादित्य के अन्य स्थान से चुनाव लड़ने की स्थिति में प्रियदर्शिनी को गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की मांग भी कर चुके हैं।

इस संसदीय क्षेत्र से राजमाता विजयराजे सिधिया और बेटे माधवराव सिधिया के बाद उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिधिया चुनाव जीतते आए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)