जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 11 मई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के ऊपर अपने भ्रष्टाचार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयासूर्या को अपने दो नियमों के उल्लंघन में आरोपित किया है।

श्रीलंका क्रिकेट में एनलिस्ट के तौर पर काम कर रहे जयासूर्या को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर रखा है।


जयसूर्या पर आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.3 अनुच्छेद 2.1.1, 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप लगा है। जयसूर्या के ऊपर श्रीलंका के खेल मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय मैच के परिणाम प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने, अंतर्राष्ट्रीय मैच के परिणाम को प्रभावित करने, भ्रष्टाचार रोधी समिति की जांच में सहयोग न करने के आरोप हैं।

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज के पास अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए कुल 14 दिनों का समय है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)