काबुल में 10 रॉकेट दागे गए, 1 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में 10 रॉकेट दागे जाने के बाद शनिवार को कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

टोलो न्यूज के मुताबिक, मंत्रालय ने बताया कि रॉकेटों को राजधानी शहर के लब-ए-जार क्षेत्र से दागा गया।


यह रॉकेट शहर के विभिन्न हिस्सों में गिरे, जिसमें हवाईअड्डे के आसपास के इलाके और हावाशीनसी, जान अबाद और ख्वाजा रावश के आवासीय क्षेत्र शामिल थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से बात करते हुए, आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारेक अरियन ने कहा कि हमले की जांच चल रही है।

पिछले एक महीने में काबुल में यह दूसरा रॉकेट हमला है।


21 नवंबर को, शहर के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 23 रॉकेट दागे गए थे जिसमें आठ नागरिकों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)