काबुल में अफगान सुप्रीम कोर्ट के जज की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी में अफगान सुप्रीम कोर्ट के एक जज की हत्या कर दी गई है। शनिवार को स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

सूचनाओं के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रहमान मीना के समीप पुलिस डिस्ट्रिक्ट 8 में एक मस्जिद के बाहर शुक्रवार की नमाज के बाद गोली मारकर अब्दुल जमील की हत्या कर दी गई है।


अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है। हालांकि अफगान प्रशासन आमतौर पर हत्याओं को तालिबान आतंकियों द्वारा लक्षित हमलों के तौर पर देखते हैं।

हाल के वर्षो में इन्हीं आतंकयों ने कई नागरिकों व सेना के अधिकरियों को अपना निशाना बनाया है। ये सामान्यत: सरकार का होकर काम करने वाले, नाटो (सैन्य संगठन) और अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना को अपना निशाना बनाते हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के महीने में अफगानिस्तान में इन्हीं लक्षित हमलों में करीबन 44 लोगों की जान चली गई हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)