काबुल में पाकिस्तान दूतावास ने कांसुलर अनुभाग बंद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 4 नवंबर (आईएएनएस)| काबुल में पाकिस्तान दूतावास ने घोषणा की है कि उसका कांसुलर अनुभाग सोमवार से अलगे नोटिस तक बंद रहेगा। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पाकिस्तान में अफगान के उपराजदूत को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा रविवार को काबुल में पाकिस्तान के राजनयिकों को परेशान किए जाने की खबरों को लेकर सम्मन किया और जांच की मांग की है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, “अफगानिस्तान के उप राजदूत को सूचित किया गया कि पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों व कर्मचारियों को बीते दो दिनों से परेशान किया जा रहा है। उन्हें सड़क पर रोका गया और दूतावास के वाहनों को दूतावास की तरफ जाने के दौरान मोटरसाइकिल से ठोकर मारी गई।”


उन्होंने कहा, “उप राजदूत को याद दिलाया गया कि राजनयिक विशेषाधिकार व इम्युनिटीज 1961 पर वियना कन्वेंशन में पार्टी होने की वजह से यह अफगानिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मिशन के सभी सदस्यों आवागमन की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में अफगान राजनयिक से अफगानिस्तान के अधिकारियों को पाकिस्तान के ‘तत्काल जांच’ के आग्रह से अवगत कराने को कहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)