काइली के भाई-बहन उड़ाते हैं उनके बिलियनेयर स्टेटस का मजाक

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का कहना है कि उनके लिए उनका बलियनेयर स्टेटस कभी-कभार थोड़ा भारी पड़ जाता है क्योंकि इसके चलते उनके भाई-बहन उनका मजाक बनाने लगते हैं। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एलेन डीजेनेरेस शो’ के एक एपिसोड में काइली, जिन्हें पिछले साल सबसे कम उम्र की अरबपति के रूप में नामित किया गया था, ने साझा किया कि उनके इस फाइनेंशियल स्टेटस की वजह से उनके भाई-बहन कभी-कभार उनकी टांग खींचते हैं।

इस वीडियो में डीजेनेरेस काइली से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि उनके बिलियन-डॉलर स्टेटस के बारे में उनके भाई-बहनों का क्या विचार है।


इस पर काइली ने जवाब दिया, “ऐसा तभी होता है जब हम ग्रुप में बात करते हैं कि हमें ट्रिप पर कहां जाना चाहिए। वे कहते हैं, ‘काइली, क्या तुम इसकी कीमत अदा करने वाली हो?’ लेकिन मैं जानती हूं कि उन्हें मुझ पर वाकई में गर्व है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)