कांग्रेस अट्टिंगल में 3 दशक का सूखा समाप्त करने की कोशिश में

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 27 मार्च (आईएएनएस)| केरल के अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में क्या इस बार कांग्रेस की अगुवाई में यूडीएफ की किस्मत साथ देगी, क्योंकि पिछले तीन दशकों से यहां कांग्रेस जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।

 कांग्रेस ने पिछली बार 1989 में इस सीट से जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने इस चुनाव में दो बार मंत्री रह चुके वर्तमान विधायक अदूर प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रकाश कांग्रेस के सबसे अच्छे उम्मीदवार माने जाते हैं।


कांग्रेस ने 1989 से इस सीट से चुनाव मैदान में एम.एम. हसन, एम. आई. शनावस, जी. बालचंद्रन जैसे कद्दावर नेताओं को उतारा है, लेकिन वे दूसरे नंबर पर ही रहे, क्योंकि अनुभवी नेता वरकला राधाकृष्णन ने जीत का हैट-ट्रिक लगाने के बाद यह सीट युवा नेता ए. संपत के हवाले कर दी, जो यहां से 1996 के बाद फिर 2009 और 2014 में चुनाव जीते हैं।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने फिर 56 वर्षीय संपत को चुनाव मैदान में उतारा है। उनको इस क्षेत्र में लोकप्रिय नेता माना जाता है। उनके पिता के. अनिरुधन यहां से 1967 में चुनाव जीते थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 45 वर्षीय शोभा सुरेंद्रन को यहां चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है। दमदार भाषण के लिए चर्चित शोभा प्रदेश में मुखर वक्ता व टेलीविजन का चेहरा हैं।


संपत को यहां का निवासी होने का फायदा है तो 63 वर्षीय प्रकाश कोन्नी से पांच बार विधायक रह चुके हैं। वह खासतौर से हिंदू एझावा समुदाय की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था श्री नारायण धर्म परिपालना योगम के महासचिव वेलापल्ली नटेसन से काफी हार्दिक संबंध के लिए जाने जाते हैं।

लेकिन तीनों उम्मीदवार एझावा समुदाय से आते हैं, जिसका क्षेत्र में वर्चस्व है। इसलिए कोई उम्मीदवार आसानी से जीत हासिल करने का दावा नहीं कर सकता है।

इस क्षेत्र में मुसलमानों की बड़ी आबादी है। इस बार इस समुदाय का मत मिलने वालों की जीत पक्की हो सकती है।

लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा उम्मीदवार को अट्टिंगल में 90,395 मत मिले थे, जबकि संपत को 3,91,346 और कांग्रेस उम्मीदवार बिंदू कृष्णा को 3,21,540 मत।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)