कांग्रेस का उद्देश्य राजग को सरकार बनाने से रोकना : गुलाम नबी

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 15 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां बुधवार को कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य केंद्र में राजग को सरकार बनाने से रोकना है और गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनानी है।

  उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा या राजग की सरकार नहीं बनेगी।


पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “देश में अब आखिरी चरण का चुनाव शेष है। देशभर में चुनाव प्रचार के अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘गैर राजग-गैर भाजपा’ सरकार बनेगी।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज पूरे देश में लोग निराश है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने युवाओं को पांच साल में 10 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने के कारण 4़ 73 करोड़ नौकरियां छिन गईं।

उन्होंने कहा, “पांच साल के दौरान देश की प्रगति तो नहीं हुई, लेकिन इस दौरान आपसी वैमनस्य बढ़ गया। पूरे पांच साल केंद्र सरकार की नीति नफरत फैलाने और बांटने की रही। आज पूरे देश में परिवर्तन की लहर है।”


उन्होंने दावा किया कि भाजपा 125 सीटों तक सिमटने जा रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)