कांग्रेस कार्य समिति का भगवा विचारधारा को हराने का संकल्प

  • Follow Newsd Hindi On  

 अहमदाबाद, 12 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने मंगलवार को यहां आयोजित कार्य समिति की एक बैठक में ‘आरएसएस और भाजपा के फासीवाद, घृणा, क्रोध, विभाजन की विचारधारा’ को हराने का संकल्प लिया।

 सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर वादे पूरे नहीं करने और संविधान के विरुद्ध जाने का आरोप लगाया।


उन्होंने कहा, “जिस आधार पर संविधान का निर्माण हुआ था, उसके विरुद्ध भारत की एक अलग तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई। संवैधानिक अधिकारों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूदा थे, जिन्होंने राजनीतिक प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में हुई। पार्टी ने बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव तैयारियों की समीक्षा भी की।


कुछ दिन पहले ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाई गईं प्रियंका गांधी ने भी पहली बार सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लिया।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी भाजपा को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “गांधीजी के ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ पर, अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति ने आरएसएस, भाजपा की फासीवाद, नफरत, क्रोध, बंटवारे की विचारधारा को हराने का संकल्प लिया है। इस प्रयास में कोई भी बलिदान बड़ा नहीं है, कोई भी प्रयास छोटा नहीं है, इस लड़ाई को जीता जाएगा।”

इससे पहले राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय में पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने साबरमती में गांधी आश्रम का भी दौरा किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)