कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों को उम्मीद, राहुल पार्टी का भविष्य तय करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस शासित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यहां सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि वह लोकसभा चुनाव में पराजय की त्रासदी के मद्देनजर पार्टी को पुनर्गठित करने के लिए स्वतंत्र हैं। राहुल गांधी के साथ बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश के कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और पुडुचेरी के वी. नारायणसामी शामिल हुए।

बैठक के बाद गहलोत ने मीडिया से कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि राहुल पार्टी के भविष्य के बारे में फैसला लेंगे।”


उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों की तरफ से कहा कि राहुल ने उनकी बातें ध्यान से सुनी।

गहलोत ने कहा, “हम खुलकर बोले..उन्होंने हमें ध्यान से सुना। हमने उनसे कहा है कि वह पार्टी संगठन में लोगों को बदलने या पुनर्गठन के लिए स्वतंत्र हैं। हमें उम्मीद है कि वह फैसला लेंगे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)