कांग्रेस के वादेत्तिवार होंगे महाराष्ट्र में नए नेता प्रतिपक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)| विदर्भ से कांग्रेस के अनुभवी नेता विजय नामदेवराव वादेत्तिवार महाराष्ट्र विधानसभा में नए नेता प्रतिपक्ष होंगे। यह जानकारी यहां रविवार को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

 वादेत्तिवार पूर्व कांग्रेसी और नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल की जगह लेंगे। पाटिल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। उनको सुबह में ही देवेंद्र फड़णवीस के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।


कांग्रेस के उपनेता नसीम खान ने आईएएनएस को बताया, “सभी विपक्षी दलों ने रविवार को विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को एक औपचारिक पत्र सौंपा, जिसमें नये नेता प्रतिपक्ष के रूप में वादेत्तिवार को प्रस्तावित किया गया है।”

उन्होंने बताया कि परिषद में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे के घर बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बागडे से मिलकर उनको पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधायी पार्टी नेता बालासाहेब थोराट समेत राकांपा, पीडब्ल्यूपी और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)