कांग्रेस की पदयात्रा रणनीति की बैठक सोमवार को

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस पार्टी सभी राज्य प्रभारियों व सदस्यों से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को पदयात्रा के कार्यक्रम की तैयारियों को जानने के लिए एक बैठक आयोजित करने जा रही है।

 पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले पदयात्रा कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए सभी राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार को होने जा रही है।


भाजपा की विचारधारा का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने दो अक्टूबर को देश भर में बड़े स्तर पर पदयात्रा आयोजित करने की घोषणा की है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में पदयात्रा की अगुवाई करेंगी, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में पदयात्रा की अगुवाई करेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)