कांग्रेस ने अनुच्छेद-370, राम मंदिर मामले को लंबित रखा : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 25 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद-370 को हटाने और राम मंदिर विवाद को 70 साल से लंबित रखा। मोदी चुनावी राज्य झारखंड के पलामू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को मुद्दों को लंबित रखने की आदत है। इसने अनुच्छेद-370 को हटाने और राम मंदिर विवाद को 70 साल तक लंबित रखा। कांग्रेस ने ऐसे मुद्दों को केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए लंबित रखा। भाजपा ने ऐसे मुद्दों को हल करने का वादा किया था और हमने अपने वादे पूरे किए। भाजपा अखंड और महान भारत के लिए काम करती है।”

यह झारखंड में मोदी की पहली चुनावी रैली थी।


उन्होंने कहा, “राम मंदिर विवाद सुलझ गया है और अब हर कोई खुश है।”

मोदी ने कहा, “झारखंड को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है। यह पिछले पांच वर्षों में विकास की ओर बढ़ा है और आने वाले पांच वर्षों में यह गति बनाए रखने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार पांच सिद्धांतों पर चल रही है, जिसमें स्थिरता, सुशासन, विकास, स्वाभिमान और राष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है। भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार प्रदान की और राज्य को लूटने से बचाया।”


मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला किया, जहां कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भाजपा के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

मोदी ने कहा, “महागठबंधन सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए बनाया गया है। अगर विपक्ष जीतता है तो राज्य को एक बार फिर अस्थिरता में डाल दिया जाएगा।”

मोदी ने कहा, “अगर आज कमल खिल रहा है तो यह लोगों के आशीर्वाद के कारण है। यहां के लोग हमेशा ‘कमल’ के साथ खड़े हैं।”

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी सूचीबद्ध किया। मोदी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवन में बदलाव आया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)