कांग्रेस ने ‘न्याय’ योजना पर जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने ‘न्याय’ योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाने के राहुल गांधी के किए ऐलान पर जनसमर्थन जुटाने के लिए उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया।

इस अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, कार्यकर्ता समेत आम जनता ने हिस्सा लिया। इस अभियान के संदर्भ में कांग्रेस सचिव और राजस्थान प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि यह एक सांकेतिक अभियान है। अलग-अलग क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मकसद जनता को राहुल गांधी की कांग्रेस की नीति और घोषणाओं के बारे में बताना है।


उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में जनता ने हस्ताक्षर के माध्यम से अपना समर्थन दिया है। राहुल गांधी की इस घोषणा से भाजपा सरकार में उपेक्षित रहे गरीबों में नई उम्मीद जगी है। रिठाला मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना था कि 15 लाख देने के झूठे वादे से अच्छा 72 हजार रुपये सालाना का सहारा ही बहुत है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)