कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लुधियाना में वोट डाला

  • Follow Newsd Hindi On  

लुधियाना, 19 मई (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने रविवार को पंजाब में अपने गृहनगर लुधियाना में वोट डाला।

उन्होंने कहा, “लुधियाना में अपना वोट डाला। सुबह 6.10 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुआ और सुबह 7.50 बजे तक पहुंचा और वोट डाला और अब बंगा के रास्ते में हूं।”


उन्होंने कहा, “मेरे प्रेस के दोस्तों से यह देखने के लिए अपील करता हूं कि पीएस चंदूमाजरा जो पटियाला में एक मतदाता है, उन्होंने वोट डाला या नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा वोट, परिवर्तन करने का मेरा अधिकार। अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने की एक छोटी सी कोशिश की कि न्याय और समानता प्रभावी हों। क्या अपने अपना वोट डाला?”

तिवारी आनंदपुर साहिब से अकाली दल के सांसद चंदूमाजरा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।


पंजाब की 13 लोकसभा सीटों और राजधानी चंडीगढ़ एक सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)