कांग्रेस शिष्टमंडल जाएगा करतारपुर साहिब

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल नौ नवंबर को करतारपुर साहिब जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी यहां सोमवार को दी। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित सात सदस्यीय शिष्टमंडल में मनमोहन सिंह के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, आर.पी.एन. सिंह, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को पाकिस्तान सरकार द्वारा भी आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।


सूत्रों ने यह भी बताया कि पहला जत्था नौ नवंबर को रवाना होगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी बुनियाद नवंबर, 2018 में रखी गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)