कानपुर में शिया, लखनऊ में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों शिया मुसलमानों और सिखों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया। शिया मुसलमानों ने जहां ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं सिखों ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। सिखों ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ लखनऊ में रविवार को प्रदर्शन किया।

उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पाकिस्तान में धर्मस्थल पर हुए हमले पर सरकार से कदम उठाने की मांग की।


राजनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार सिखों और उनके धर्मस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी।

वहीं, कानपुर के फूलबाग इलाके में, शिया मुस्लिमों ने बगदाद में अमेरिका द्वारा ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स बल के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के विरोध में रविवार शाम को प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी आग्रह किया कि जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवादी के रूप में पेश करने के लिए एक टीवी समाचार चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए।


शिया प्रदर्शनकारियों के समूह ने कहा, “हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक टीवी न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन फैक्स किया है, जिसने जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवादी के रूप में पेश किया।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)