‘कार्गो’ को दुनियाभर में यात्रा करना देख शानदार : विक्रांत मैसी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)| विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी द्वारा अभिनीत हिंदी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कार्गो’ को पिछले साल मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था, और अब एसएक्सएसडब्ल्यू (साउथ बाई साउथवेस्ट) फिल्म फेस्टिवल 2020 में इसका अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर होगा। विक्रांत ने कहा, “‘कार्गो’ बहुत ही खास फिल्म है। पिछले साल हम इस फिल्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे क्योंकि हमें नहीं पता था कि इसके साथ क्या करना है. यह फिल्म किस दिशा में जाएगी. लेकिन इस फिल्म को दुनियाभर के 15 से अधिक फेस्टिवल्स में चुना जाना हमारे लिए वास्तव में दिल खुश कर देने वाली खबर है। अपने देश और सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह बहुत छोटी फिल्म है. यह बहुत अच्छी बात है। यह हमारे लिए एक गर्व का पल है, क्योंकि इसे हासिल करने वाली यह पहली भारतीय साइंस-फिक्शन फिल्म है।”

मियामी साइंस-फिक्शन फेस्टिवल में भी इसे दिखाया जाएगा। वहीं टेनेसी में चित्तानूगा फिल्म महोत्सव, सिडनी साइफाई, पर्थ में रिविलेशंस, और लंदन साईफाई फिल्म फेस्टिवल में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)