कार्लसन और आनंद ने दूसरे दिन बजाया ईडन बेल

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 23 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत तथा बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दिन-रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन ईडन बेल बजाकर खेल शुरू करने की घोषणा की। नार्वे के कार्लसन और आनंद यहां 2019 टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हुए हैं। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा है।

मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन बेल बजाया था।


भारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं। दिन-रात के फॉरमेंट में खेल गुलाबी गेंद से होता है जबकि दिन में होने वाले टेस्ट मैच में लाल गेंद उपयोग में लाई जाती है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)