कैलिफोर्निया में अब पंजाबी भाषा सीख सकेंगे विद्यार्थी

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 15 मार्च (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया और फ्रेस्नो के विद्यार्थी अब स्कूल बाद के एक प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पंजाबी भाषा सीख सकेंगे। द इंडिया-वेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल कैलिफोर्निया इनिशिएटिव 2030 कार्यक्रम में इस नए प्रोग्राम को लांच किया गया, जिसमें पंजाबी भाषा के साथ-साथ अरबी, स्पेनिश, फ्रेंच और मिक्सटेको भी पढ़ाया जाएगा।

वर्तमान में इन भाषाओं को पांच प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक स्कूल में एक भाषा पढ़ाई जाती है।


स्कूल प्रकाशन के अनुसार, राज्यव्यापी लक्ष्य 2030 के तहत द्विभाषी छात्रों की संख्या को तिगुना करना है।

राज्य में 100 द्विभाषी शिक्षकों को दो भाषाओं को पढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)