केबल कार दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख की मदद

  • Follow Newsd Hindi On  

 जम्मू, 21 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां हुए केबल कार हादसे में मारे गए दो मजदूरों के परिवारों को सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

 मलिक ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।


जम्मू रोपवे परियोजना के परीक्षण (ट्रायल रन) के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। परीक्षण के दौरान रोपवे से एक केबल कार अलग होकर नीचे गिर गई थी।

परियोजना का उद्घाटन 3 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले थे।

75 करोड़ रुपये की लागत वाली केबल कार परियोजना को राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।


1.66 किमी लंबी जम्मू सिटी केबल कार परियोजना के दो चरण हैं, पहला तावी नदी के ऊपर बहु फोर्ट से महामाया पार्क तक और दूसरा महामाया पार्क से पीर खो तक है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)