केजरीवाल का लोगों से लॉकडाउन 4.0 में अनुशासन का पालन करने का आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉककडाउन 4.0 में कुछ छूट के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों से बाहर निकलने के दौरान अनुशासन में रहने का आग्रह किया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज से कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि पूरे अनुशासन से रहें। कोरोना को कंट्रोल में रखें। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। आप और आपका परिवार स्वस्थ रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। हम अनुशासन से रहेंगे तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)